Loading Now

पदोन्नत 3854 प्राचार्य की काउंसलिंग करवाने की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत द्वारा पदोन्नत 3854 प्रिंसिपल की काउंसलिंग करवाकर पदस्थापन करवाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा रनजीत मीणा व संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को मांग पत्र भेजा है।संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी ने बताया कि 3854 प्रधानाचार्य को पदोन्नत हुए कई माह हो गए विभाग द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जाता है उसको फिर रद्द कर दिया जाता है ऐसा एक बार नहीं होकर कई बार हो चुका है जिससे पदोन्नत प्रिंसिपल में निराशा है। विभाग यदि 3854 प्रिंसिपल को पदस्थापन दे देता है तो 3854 विद्यालयों को प्रिंसिपल मिल सकेंगे। प्रदेश में ऐसे कई विद्यालय हैं जो कार्यवाहकों के भरोसे हैं उनको इसका फायदा मिलेगा। अब तक पदस्थापन नहीं देने से कई विद्यालयों में दो प्रिंसिपल कार्य कर रहे हैं। इसलिए सरकार काउंसलिंग शेड्यूल में पदस्थापन की निश्चित तिथि अंकित की जाए। पदोन्नत प्रिंसिपल राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति पर जयपुर कार्यालय में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे उसके लिए भी इन प्रधानाचार्य को योग्य माना जाए और उनको अवसर प्रदान किया जाए।

में जीवन में एक प्रयास करता हूं कि सत्य ईमानदारी सच्चाई के साथ हर मनुष्य को साथ लेकर चलू जीवन एक संघर्ष की कहानी है जो हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आता रहता है

Post Comment

You May Have Missed