Loading Now

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा रन,नशा मुक्त भारत के लिए मैराथन

जयपुर: मुख्यमंत्री भजन शर्मा ने युवाओं से नशा छोड़ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का किया आह्वान’युवाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध’’युवा एक कदम बढ़ाएं, राजस्थान सौ कदम चलेगा’जयपुर, 21 सितम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं से नशा छोड़ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि युवा एक कदम आगे बढ़ाएंगे, तो राजस्थान सौ कदम तेजी से चलेगा। शर्मा रविवार सुबह अमर जवान ज्योति पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ’ नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत के लिए’ मैराथन में एकत्रित युवा प्रतिभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हो कर काम कर रही है। अब तक लगभग 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा में नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। आगामी दिनों में एक साथ 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां और दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में हस्ताक्षरित एमओयू के माध्यम से लगने वाले उद्योग निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगे। शर्मा के कहा कि युवाओं को मन लगाकर मेहनत करनी हे, 21वीं सदी भारत की ही होगी। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य सरकार सेवा पखवाड़ा मना रही हे। इसके अंतर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर और शहरी सेवा शिविर के माध्यम से अंतिम पायदान के व्यक्ति को राहत दी जा रही हे।इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक जितेंद्र गोठवाल और गोपाल शर्मा , जयपुर ग्रेटर उप महापौर पुनीत कर्णावत,बीजेपी उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित चैची,जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी और भूपेंद्र सैनी, आरसीए एडहॉक समिति के संयोजक डीडी कुमावत सहित भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।

में जीवन में एक प्रयास करता हूं कि सत्य ईमानदारी सच्चाई के साथ हर मनुष्य को साथ लेकर चलू जीवन एक संघर्ष की कहानी है जो हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आता रहता है

Previous post

फर्जी पुलिसकर्मी बन कर ठगी की वारदात करने वाला ईरानी गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Next post

*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखण्ड बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

Post Comment

You May Have Missed