*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखण्ड बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
जयपुर, 22 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से उत्तराखण्ड बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ग्रेटर नगर-निगम उप-महापौर पुनीत कर्णावट, भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक रधुनाथ नरेड़ी, पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्णमोहन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा जनसहयोग से भेजी जा रही राहत सामग्री में आटा, दाल, चावल सहित खाद्य सामग्री एवं कम्बल शामिल हैं। इस प्रकार के कुल 11 ट्रक उत्तराखण्ड भेजे जा रहे हैं।






Post Comment