Loading Now

नवाजात शिशु मिली लावारिस टी आई वेस्ट कविता शर्मा ने दिखाई मानवता

राजधानी जयपुर में चांदपोल श्मशान घाट के बाहर ओढ़नी में लिपटी एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। रोने की आवाज सुनने पर किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को बनीपार्क थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जांच करवाने के बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया।टीआई वेस्ट-2 कविता शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 2:45 बजे नवजात बच्ची के लावारिस हालत में मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर बच्ची ओढ़नी में लिपटी मिली, जिसे उठाकर सुरक्षित रखा गया और फिर बनीपार्क थाना पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद बच्ची के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई।नवजात लगभग आठ से दस दिन की लग रही है। उसकी नाल पर अस्पताल की क्लिप लगी मिली। ओढ़नी में बच्ची लिपटी मिली, उससे अनुमान है कि परिवार ग्रामीण पृष्ठभूमि का हो सकता है। बनीपार्क थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बच्ची को छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके।

में जीवन में एक प्रयास करता हूं कि सत्य ईमानदारी सच्चाई के साथ हर मनुष्य को साथ लेकर चलू जीवन एक संघर्ष की कहानी है जो हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आता रहता है

Post Comment

You May Have Missed