Business
Entertainment
Fashion
Featured
Lifestyle
World
प्रादेशिक
राजनीतिक
@ashokgahalot @bhajnlalsharma @tikaramjully, bhajnlalsharma, BJP Rajasthan, Highlight jaipur, Jaipur Rajasthan, madanrathor, Narendramodi, The Pravasi Rajasthani Diwas 2025 concluded with a grand cultural evening showcasing Rajasthan's rich heritage
सुभाष बैरवा
0 Comments
प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 पर राजस्थान पर्यटन कला व संस्कृति विभाग की भव्य सांस्कृतिक संध्या
जयपुर, 10 दिसंबर। प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 की शाम लोक नृत्य और संगीत के नाम रही। पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग द्वारा बुधवार को जेईसीसी परिसर में भव्य और गरिमामयी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रारंभ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव और केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह, केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के अर्जुनराम मेघवाल का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्रीगणों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोक कलाकार पद्मश्री गुलाबो सपेरा और उनकी टीम ने अद्वितीय कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। उनके नृत्य ने प्रवासी राजस्थानियों के मन में अपनी मिट्टी की खुशबू और लोकनृत्य की परंपरा को पुनः जीवंत कर दिया। इसके साथ ही इंडियन आइडल फेम पीयूष पंवार ने भी अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुतियां दी। सांकृतिक संध्या लोक संगीत और लोक नृत्य की विरासत को समर्पित रही, जिसमें गैर नृत्य की शक्तिशाली ताल और घूमती लाठियों का अद्भुत प्रदर्शन, घूमर के रंग-बिरंगे परिधानों और सौम्य मुद्राओं की मनोहारी छटा और लयबद्ध कालबेलिया नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी, उद्योग जगत और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।—-



Post Comment