Loading Now

जयपुर की अवनी शर्मा बनी फर्स्ट रनरअप मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम 2026

राजधानी जयपुर दिल्ली रोड कूकस अंता रिजॉर्ट में हुए नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 के टेलेंट राउंड का आयोजन हुआ अपने परफॉर्म से जूरी को प्रभावित किया इस दौरान मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 कैटेगिरी की फाइनलिस्ट मॉडल्स अपने परफॉर्म से जूरी को प्रभावित किया आयोजक पवन टॉक ने बताया कि देश भर से चयनित टॉप 80 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया रविवार को टॉप विनर्स की घोषणा हुई जयपुर के इमली फाटक स्थिति डेयरी चलाने वाले राकेश कुमार शर्मा की बेटी अवनी शर्मा मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 फाइनलिस्ट राउंड में फर्स्ट रनरअप का खिताब मिला राकेश कुमार शर्मा से बातचीत में बताया कि देश की बेटियां देश के लिए काम कर रही हैं आज मेरी बेटी अवनी शर्मा ने मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 के फाइनलिस्ट राउंड में फर्स्ट रनरअप खिताब जीता हमें गर्व है बेटी अवनी पर की इसी तरह अपना ओर परिवार समाज का नाम आगे भी रोशन करती रहे!

में जीवन में एक प्रयास करता हूं कि सत्य ईमानदारी सच्चाई के साथ हर मनुष्य को साथ लेकर चलू जीवन एक संघर्ष की कहानी है जो हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आता रहता है

Post Comment

You May Have Missed