भाजपा युवा नेता सीताराम पोसवाल ने दी धनतरेस दीपावाली पर्व की प्रदेश वासियों को बधाई
जयपुर :18 अक्टुबर 2025 भाजपा युवा नेता भामाशाह गरीबों के मसीहा सीताराम पोसवाल ने सभी प्रदेश वासियों को धनतेरस दीपावली पर्व की दी शुभकामनाएं और बधाई सीताराम पोसवाल ने धनतरेस दीपावली पर्व पर प्रदेश वासियों से अपील भी की। है की एक दीपक मिट्टी का जरूरत घर में जलाए आपके द्वारा स्वदेशी चीजों को घर लाने से इस दीपावली किसी गरीब के घर खुशियां आएगी अगर हमारे छोटे से प्रयास से किसी परिवार में खुशियां आती है तो हमें करना चाहिए। क्योंकि फुटपाथ पर बैठे गरीब परिवार जो की आस लिए बैठे हैं इस दीपावली हमारे घर भी खुशियां आएगी। इसी प्रयास को सफल बनाने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोकल फॉर लोकल स्वदेशी अपनाए विदेशी भगाएं के अभियान को चला रहे हैं अतः पुनः आप सभी प्रदेश वासियों को धनतेरस दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भाजपा युवा नेता सीताराम पोसवाल



Post Comment