Loading Now

DGifting by Minakshi”कला और उद्यमिता का संगम

जयपुर, 25 सितंबर 2025। राजधानी जयपुर के टोंक रोड निवासी मिनाक्षी फतेहपुरिया ने अपने हुनर को पहचान दिलाते हुए DGifting by Minakshi नाम से hampers का व्यवसाय शुरू किया है। त्यौहारों और विशेष अवसरों के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए उपहार hampers लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।सिर्फ उद्यमिता ही नहीं, मिनाक्षी जी अपनी कला को भी निखार रही हैं। Abhivyakti Dandiya के अवसर पर उन्होंने अपना lehenga स्वयं अपनी कला से डिजाइन और तैयार किया। उनके इस कदम ने यह साबित कर दिया कि वे हर क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और मौलिकता को अभिव्यक्त करना जानती हैं।त्यौहारों की उमंग में जहां DGifting के सुंदर hampers लोगों को खुशी बाँट रहे हैं, वहीं मिनाक्षी जी का आत्मनिर्भर और रचनात्मक व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा बन रहा है।

में जीवन में एक प्रयास करता हूं कि सत्य ईमानदारी सच्चाई के साथ हर मनुष्य को साथ लेकर चलू जीवन एक संघर्ष की कहानी है जो हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आता रहता है

Post Comment

You May Have Missed